Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series, Review, Storyline, Cast Name - Indian Review

Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series: हेलो दोस्तों आज हम रिव्यू करेंगे पहला नशा सीजन 1 पार्ट 1 यह फील ऐप की एक नई वेब सीरीज है जिसमें मुख्य किरदार में भारती झा और प्रिया गामरे हैं और यह हाल ही में रिलीज हुई है

Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series: की कहानी का प्लॉट है.
कॉलेज स्टूडेंट विशाल घर पर लौटता है और उसे पता चलता है। कि उसके पिता की दूसरी शादी हो गई है. जिसमें एक महिला और उसकी बड़ी बेटी आती है विशाल को अनैतिक आकर्षण महसूस होता है. जिस से परिवार का प्यार वासना और विश्वासघात के जाल में फंस जाता है और कहानी में नए-नए ट्विस्ट आने लगते है.

Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series की कास्ट और एक्टिंग हाइलाइट मैं है.
• भारती झा और प्रिया गामरे का कॉम्बिनेशन शानदार है. दोनों ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया हैं. और 
• प्रिया गामरे के सीन और सस्पेंस से भरे है. जबकि भारती झा तीसरे एपिसोड में चमकते दिखाई देती है.

Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series का एपिसोड रिव्यू है
पार्ट 1 में कुल तीन एपिसोड है। और  पहला एपिसोड स्टोरी पर फोकस्ड है दूसरा एपिसोड सामान्य वार्तालाप वाला है. और तीसरा एपिसोड थोड़ा चटपटा मज़ेदार कुल मिलाकर डिसेंट चली लेकिन कहानी में प्ले की उम्मीद पूरी नहीं हुई है.

Pehla Nasha S1 Part-1 FeelApp Web Series की ओवरऑल रेटिंग है.
• सीरीज में मज़ा तो आता है देखते वक्त खासकर एक्टर्स के कारण लेकिन दूसरा एपिसोड कमजोर लगा है और यह वेब सीरीज फील ऐप पर स्ट्रीमिंग है और देखने लायक भी अगर आपको अनकट रोमांटिक कहानी पसंद है.

और अगर आप पहला नशा सीजन 1 पार्ट-1 फील ऐप वेब सीरीज देखना चाहते हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल पर देख सकते हो. पहला नशा सीजन 1 पार्ट-1 फील ऐप वेब सीरीज

Bhupendra Meena

Hello I'm Bhupendra Meena From Bhopal Madhya Pradesh I'm Author and Love Entertainment like movie and web series watching and i love Blogging and Writing something else.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post